उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात में हत्यारों ने एक ही परिवार के 5 लोगो की गाला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारों ने 5 साल की बच्ची पर भी रहम नहीं किया, फ़िलहाल बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हत्यारो ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को जलाने के लिए घर में आग लगा दी। आपको बतादें मृतकों में राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार (55), कुसुम पत्नी राम अवतार (50), मनीषा पुत्री राजकुमार (25), सविता पत्नी सुनील (30), मीनाक्षी पुत्री सुनील (2), शामिल हैं।
घटना स्थल पर जाँच के लिए पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम मौजूद है। मरने वालों में 5 माह की गर्भवती सबिता भी शामिल है, सबिता की एक बेटी मीनाक्षी की हत्या कर दी गई है वहीं 5 साल की साक्षी घायल है जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वहीं सबिता के पति सुनील ने अपनी पत्नी और बहन दोनों के साथ रेप की आशंका भी जताई है।