देवरिया जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तीन दिन के अंदर दो केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया है। लोगों की जांच कराई जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। जिले में अब तक 20234 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।

जबकि 20006 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 221 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सात हो गई है। चार लोग होमआइसोलेशन में हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रति प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तो गंभीर है, लेकिन लोग लापरवाह नज़र आ रहे है। बाजारों में भीड़ जुट रही है।

बिना मास्क के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। दुकान के कर्मचारी भी बगैर मॉस्क का प्रयोग किए ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। वहीं कचहरी सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।

सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हर दिन संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा रही है। बृहस्पतिवार को 1678 लोगों की जांच कराई गई। इसमें 660 एंटीजन तथा 1018 आरटीपीसीआर जांच शामिल है। एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में सात एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए भी को सावधानी बरतने की जरूरत है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान