reel

Reel Varanasi: वाराणसी में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब लड़के बाइक पर रील बना रहे थे और उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही बस से हो गई। हादसा रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हुआ। हालांकि, इस हादसे में एक बाइक सवार ने तुरंत दम तोड़ दिया। वहीं, 2 लड़कों की मौत हॉस्पिटल हो हुई।

हादसे के बारे मे मिली कई जानकारी

दरअसल, रील बनाते समय एक्सीडेंट के मामले पहले भी कई बार होते रहे है। लेकिन इस बार हादसा कुछ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुआ है। बात दें कि, तीनों लड़के बाइक पर सवार थे और हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। हादसे के गवाहों ने बताया कि बाइक की गति लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। इतना ही नहीं, लड़के लहराते हुए बाइक पर रील बना रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने लड़कों के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें एक फोन में कैमरा ऑन था लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी।

टक्कर से बिखरे लड़के

हादसे में बाइक सवार साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। जानकारों ने बताया कि बस की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लड़के लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरे। तीनों लड़के 10-10 मीटर की दूरी पर बिखरे पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow: छात्रा के साथ नशे में धुत लड़कों ने की अश्लीलता, बदमाशों ने कपड़े उतरवाए फिर बनाया वीडियो

बस का ड्राइवर फरार

अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया कि तीनों नाबालिग लड़के अखरी गांव के निवासी थे और रील बनाने के दौरान यह घटना घटी है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस को खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

परिवार में मातम

हादसे की सूचना मिलते ही घर वाले पहुंचे। तीनों लड़कों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लड़कों की मौत से घर में मातम पसर हुआ है। मृतकों की बहनें और घर की अन्य महिलाएं रो-रोकर बेहोश हो गईं। गांव की महिलाएं सांत्वना देने के लिए आगे आईं और रोते-बिलखते परिजनों के आंसू पोछते हुए खुद भी रो पड़ीं।

यह भी पढ़ें: Banda Reel Viral: रील्स बनाने के चक्कर में हुई दर्दनाक मौत, छत से उल्टा लटका था युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?