देवरिया: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवरिया समेत 26 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद में चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों को जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जाए और महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि देवरिया जिले का लिंगानुपात प्रदेश के औसत लिंगानुपात से कहीं अधिक है और यह तथ्य मतदाता सूची में भी परिलक्षित होना चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों से किशोरियों का नामांकन मांगा है।
साथ ही जिलाधिकारी ने किशोरियों से मतदाता सूची में अपना नामांकन कराने का भी आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ-साथ एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य हैं और ऐसे सभी युवा 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक संजय पाण्डे, बीएसए संतोष राय, डीआईओएस देवेन्द्र गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।