Aligarh Lok Sabha seat: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आ रहा है। वैसे-वैसे प्रत्याशी नये-नये तरीके से प्रचार में जुड़े है। कोई वादों की लंबी लिस्ट बात रहा, तो कोई जरूरी सामना लोगों को मुहैया करा रहा है। सभी किसी न किसी तरह मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए तरह-तरह की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच अलीगढ़ के लोकसभा सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नज़र आ रहा है।
प्रचार का आनोखा तरीका
दरअसल, अलीगढ़ लोकसभा सीट (Aligarh Lok Sabha seat) के प्रत्याशी केशव देव (Pandit Keshav Dev) को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके चलते पंडित केशव देव गौतम सात चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव का पहचना-प्रचार का ये तरीका काफी आनोखा है। इसी चप्पल की माला पहन कर वे लोगों से वोट मांगते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े: Road Accident: इलाज न मिलने से मौके पर मौत, किसका दोष पीएचसी या परिजन?
अलीगढ़ सीट पर आर-पार की लड़ाई
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट काफी खास होने वाली है। अलीगढ़ सीट से 14 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए लड़ रहे है। 28 मार्च से 04 अप्रैल तक कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से 5 प्रत्याशियों के नामांकन को चुनाव आयोग द्वारा खारिज कर गए है। वहीं, दो लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। अलीगढ़ हमेशा की मुस्लिम मतदाता का गढ़ रहा है। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं। जो चुनाव की दिशा बदलने के लिए काफी है। इस सीट बीजेपी अपनी नज़र बनाये हुए है। इस लोकसभा सीट पर 1991 से बीजेपी का दबदबा रहा है। देखना होगा कि इस सीट से कौन जीतेगा। वो भी जब किसी भी पार्टी ने इस सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।
यह भी पढ़े: Fire on wheat field: किसानों पर बरसा आग की कहर, कहीं 25 तो कहीं 60 बीघा जलकर खाक़
बीजेपी, इंडिया गठबंधन के कौन
इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन से ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार के तौर पर जनता के बीच उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो उनकी ओर से इस सीट के लिए हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय चुनावी मैदान में उतरे हैं।
यह भी पढ़े: Agra: तीन बच्चो के बाद पति चाहता था एक और बेटा, पत्नी ने उठाया ये कदम