Mexico में बड़ा हादसा: 40 यात्रियों समेत खाई में गिरी बस, 17 की लोगों की मौत, 6 भारतीय नागरिक शामिलMexico में बड़ा हादसा: 40 यात्रियों समेत खाई में गिरी बस, 17 की लोगों की मौत, 6 भारतीय नागरिक शामिल

पश्चिमी मैक्सिको (Western Mexico) में गुरुवार तड़के एक यात्री बस के राजमार्ग (Highways) के पास एक खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान करीब 22 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Brazil: विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन, 127 वर्ष उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

नायरिट राज्य (Nayarit State) के सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा सचिव जॉर्ज बेनिटो रोड्रिग्ज (Jorge Benito Rodríguez) ने बताया कि बचाव अभियान (rescue operation) में काफी दिक्कतें आ रही हैं। खाई करीब लगभग 50 मीटर (164 फीट) गहरी थी। मरने वालों में 14 वयस्क और तीन बच्चे शामिल हैं। बस में 40 यात्री सवार थे। सभी तिजुआना (Tijuana) की ओर जा रहे थे। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बस राज्य की राजधानी टेपिक (tepik) के बाहर राजमार्ग पर बैरंका ब्लैंका (barranca blanca) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस में छह भारतीय नागरिक (Indian Citizen) सवार थे।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: Gaurikund में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद करीब 12 लोग Missing

इससे पहले पिछले महीने दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक बस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी। फरवरी में दक्षिण और मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक बस मध्य मेक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।

https://youtu.be/W0kezTJcrFQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब