Illegal MiningIllegal Mining

सदर तहसील के हिरिन्दापुर गांव में पोखरी की भूमि से (Illegal Mining) अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दी गई है। नायब तहसीलदार सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हिरिन्दापुर में पोखरी की भूमि में मिट्टी खुदाई की गतिविधि होते दिखी। खननकर्ताओं से अनुमति पत्र की मांग की गई, जिसे देने में उन्होंने असमर्थता व्यक्त की। जिस पर नायब तहसीलदार ने मौके पर मिले छह ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करते हुए खनन अधिकारी राजरंजन कुमार के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़िए: UP में महिलाओं के लिए बड़ी खबर: शाम 7 बजे के बाद महिलाओं की ड्यूटी पर रोक

माइनमित्रा पोर्टल पर करें आवेदन

खनन अधिकारी राजरंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को निजी उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई करने के लिए पर्याप्त सहूलियते उपलब्ध कराई है। इसके लिए उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि माइनमित्रा पोर्टल पर घर बैठे-बैठे निजी उपयोग के लिए मिट्टी खनन की अनुमति पा सकते हैं।

इसके लिए किसानों को खनन विभाग के पोर्टल www.upminemitra.in पर ‘निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी के खनन परिवहन की अनुमति हेतु पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए किसान को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, खतौनी, गाटा संख्या, खनन का प्रयोग, आवेदित खनन क्षेत्र का पूर्ण विवरण यथा- जनपद, तहसील, ग्राम, गंतव्य आदि फीड करना होगा।इन जानकारियों को भरने के बाद किसान को अपना आवेदन सबमिट करना होगा जिसके पश्चात किसान को पोर्टल से स्वजनित पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा। यही पंजीकरण प्रमाण पत्र ही परिवहन प्रपत्र के रूप में मान्य होगा। इस पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता 15 दिन होगी। यह प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है। लेकिन, यह अनुमति पूर्णतया निजी उपयोग के लिए होगी। बिना रजिस्ट्रेशन के मिट्टी खुदाई करने पर 25 हजार रुपए प्रति वाहन जुर्माना का प्रावधान है।

थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वांछित 12,000/-रुपये इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

  थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मुखबिर की सूचना पर गौरा चौराहा थाना रामपुर कारखाना जपनद  देवरिया मुख्य मार्ग के पास से अभियुक्त गोलू पुत्र ओमप्रकाश सा0 चिल्लूपार थाना बडंहलगंज जनपद गोरखपुर,को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना रामपुर कारखाना  पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2022 धारा-धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट में जनवरी 2022 से वांछित चल रहा था । जो थाना रामपुर कारखाना  का 12000रू0 का  इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान