उत्तर प्रदेश के Shahjahanpur जिले में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर का शव उसके चेम्बर में पंखे से लटकता मिला। महिला डॉक्टर की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जाँच में जुट गई। मृतका की पहचान डॉक्टर रूचि सक्सेना की रूप हुई है।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: 71 वर्षीय पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए कराया हत्या
मृत महिला डॉक्टर के परिजनो ने हत्या की आशंका जताई और गहनता से जाँच की मांग की। ये घटना जिले के कांट थाना क्षेत्र के एवन हॉस्पिटल की है। डॉक्टर रूचि सक्सेना हॉस्पिटल में बतौर फिजिशियन के तौर पर काम करती थी। अस्पताल की प्रबंधक माया प्रकाश ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि महिला डॉक्टर रूचि सक्सेना शव फंखे से लटका हुआ है।
मृतका डॉक्टर रूचि के पति मुलायम ने बताया कि उनकी पत्नी ज्यादा अस्पताल में रहती थी, कभी कभार घर आती-जाती रहती थी। पति मुलायम का आरोप है कि कि अस्पताल हड़पने के लिए सोनू उर्फ माया प्रकाश ने अपने दो सहयोगी विद्यासागर और पंकज के साथ मिलकर उनकी पत्नी की हत्या की फिर लाश को पंखे से लटका दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए।
ये भी पढ़े: Gwalior: पत्नी ने पति को पार्क में दूसरी औरत के साथ पकड़ा, फिर हुए ये
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीओ अमित चौरसिया का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे रुचि का शव उनके चैंबर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला था. मृतका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।