देवरिया: जिले के दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव से लौट रहे बाइक सवार दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की सदर कोतवाली के सोंदा गांव के पास शुक्रवार की रात में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिवक्ता की मौत की सूचना जब अधिवक्ताओें को मिली तो वे काफी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने शनिवार को दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़िए: गोरखपुर: दो दोस्तों की हत्या की पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी देवरिया का रहने वाला

मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा अली गांव निवासी अरुण पांडेय (35) पुत्र मधुसूदन पांडेय शहर के उमानगर मोहल्ले में रहते थे। शुक्रवार को गांव गए थे, जहां रात में करीब साढ़े दस बजे बाइक से शहर स्थित मकान पर लौट रहे थे। अभी देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर सोंदा गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़िए: रूद्रपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 7 मोटरसाईकिलें बरामद

कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत के बाद पुत्र अमन और किशन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। जबकि दूसरी तरफ अधिवक्ता के निधन पर दीवानी कचहरी में शोक सभा का आयोजन कर शोक संवेदना प्रकट की गई।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान