गोरखपुर में डबल मर्डर का केस सामने आया था, दो दोस्तों की हत्या कर शव दफ़नाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारा कोई और नहीं एक्स-बॉयफ्रेंड निकला। आकाश जायसवाल और गणेश की हत्या प्रेमिका सोनम (काल्पनिक नाम) के एक्स-बॉयफ्रेंड मिथुन उर्फ़ शिवम् ने की थी। सोनम ने मिथुन उर्फ़ शिवम् को छोड़कर आकाश से नजदीकियां बढ़ा ली। इसलिए मिथुन ने आकाश की हत्या कर दी। लाश को छिपाते समय आकाश का दोस्त गणेश आ गया। ये किसी और तक पता न चले इसलिए मिथुन ने अपने दोस्त सत्यम के साथ मिलाकर गणेश को भी मौत के घाट उतार दिया। IMO पर प्रेमिका को मैसेज करने की वजह से मिथुन पकड़ा गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौत

पकड़े जाने के बाद मिथुन के चेहरे पर किसी भी तरह का पछतावा नहीं था, वह कह रहा था की अपने प्यार के लिए वह कुछ भी कर सकता है। पुलिस ने शनिवार शाम इस हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड मिथुन उर्फ़ शिवम और उसके दोस्त सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।  हत्या में उपयोग कि गई कुल्हाड़ी भी बरामद हो चुकी है।

ये भी पढ़िए: रूद्रपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 7 मोटरसाईकिलें बरामद

मुख्या आरोपी देवरिया जिले रामपुर कारखाना निवासी मिथुन उर्फ़ शिवम पिता के ननिहाल पॉलिप गांव में रहता था। उसके घर से 6 किलोमीटर गर्लफ्रेंड का घर था रसूलपुर की लड़की से पहले वह प्यार करता था। बाद में उसके रेप के आरोप में 2020 में वह जेल गया था। जेल में ही लड़की की मां और पिता भी मिल गए, दोनों बहु की दहेज़ हत्या के मामले में बंद थे।  लड़की की मां का मायका मिथुन के देवरिया स्थित गांव में था।

शनिवार शाम प्रभारी एसएसपी सोनम कुमार और एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि आकाश व गणेश की हत्या 16 जनवरी की रात हुई थी। हत्या के बाद 17 जनवरी को उसने आकाश का मोबाइल सत्यम से रिचार्ज कराया। फिर लड़की को 20 सेकेंड का कॉल किया, साथ ही IMO एप से भी मैसेज भेजा था। उसकी यही गलती उसे पकड़वाने में मददगार हुई।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान