Deoria Crime: देवरिया जिले में दहेज लोभीयो का सिलसिला लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। दहेज प्रताड़ना से आए दिन महिलाए तंग आकर अपनी जान गवा रही है। देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के हरदो बढ़या गांव में एक गर्भवती महिला ने ससुराल वालो पर दहेज़ प्रताड़ना एवं मारपीट का लगाया गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दहेज़ लोभीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब पुलिस दुबारा तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े: Deoria Cheating Case: दरवाजा खुलते ही पत्नी के होश उड़े, पति को रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति पाया
वही विवाहिता ने बताया कि मेरे शादी के 2 साल हो चुके हैं और 1 साल से मेरी सास, देवर, भसुर आएदिन दहेज़ लाने कों लेकर मारते पीटते है। और जब में मायके से ससुराल गई तो ससुराल के सभी लोगो ने बेरहमी से मारा पीटा और हमें घर से भगा दिए। जिसकी शिकायत मैंने बरहज पुलिस से की हूँ। सुनिए क्या कहा पीड़िता ने