देवरिया: देवरिया जिले में देवरिया खास के आचार्य रामचन्द्र शुक्ल कालोनी में प्रथम बाजपेयी के घर मे पूजा के लिए जलाए दीपक से आग लग गयी, घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य घर से बाहर कार्य के लिए बाहर गए थे, सुबह के समय नवरात्रि की पूजन कर दीपक जला कर घर के सभी सदस्य रोज की तरह अपने अपने कार्य क्षेत्र में में चले गए थे, दीये की आग से लकड़ी की आलमारी जलने लगी,और धीरे धीरे आग ने पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग रही कार डिवाइडर से टकराई
घर से तेज काला धुँआ निकलता देख पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी तो सभी सदस्य घर पहुंच कर आग बुझाने में लग गये, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक आग ने एक कमरे में सभी वस्तुओं को जला चुकी थी, घर के बिजली के उपकरण, घर की वारयरिंग, केबल व कपड़े सभी जलकर खाक हो चुके थे,गनीमत रही कि वक्त रहते आग पर सभी ने काबू पा लिया और आग घर के और कमरों में नहीं पहुंची।