Deoria Hadasa: जनपद में मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे एक बड़ा हादसा (Deoria Hadasa) हो गया। कोतवाली रोड की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक दशहरा के मेले में घुस गई। उस समय मेले की भीड़ लगी हुई थी। गरुलपार चौराहे के पास ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौद दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य कई लोग घायल है। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ हंगामा करने लगी, जिसे पुलिस ने लाठियां भांज कर नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित जिले के कई अला अफसर मौके पहुंचे।
ये भी पढ़े: Deoria: CMO के कार्यालय के बाबू का रिश्वत मंगाते हुए वीडियो वायरल
कोतवाली रोड से तेज रफ्तार ट्रक सीधे मारवाड़ी प्राइमरी स्कूल की ओर घुसा। कई लोगो को घायल करते हुए स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी। महिला अपने बच्चे को मेला घुमाने आई थी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से त्रिषा यादव (3 वर्ष) पुत्री धनंजय यादव व उसकी चचेरी बहन साक्षी (13 वर्ष) पुत्री रुपई यादव निवासी बांसपार थाना बरियारपुर की मौत हो गई।
इस हादसे में शालू (10 वर्ष) पुत्री दुर्गेश निवासी कतरारी सदर कोतवाली गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं। घटना के बाद मेले में आई थी भीड़ एकाएक आक्रोशित हो गई और हंगामा करने लगी। इसकी जानकारी होते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ा। एसपी संकल्प शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक चालक से पूछ-ताछ की जा रही है।
संवाददाता- गोविन्द मौर्य (देवरिया- उत्तर प्रदेश)