Deoria HadsaDeoria Hadsa

Deoria Hadsa: देवरिया में आज सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है ज़िले के अंसारी रोड पर एक दो मंजिला इमारत की छत अचानक गिर गई। मकान गिरने की वजह से पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। आपको बता दें की देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में आज एक पुरानी मकान सुबह भोर में भरभरा कर गिर गई। इस मकान में सो रहे पति पत्नी और उनकी मासूम बच्ची जो मलबे में दब गई ।

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सहित जनपद के आला अधिकारी पहुंचे। जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। मलवा हटाने के बाद उसमें से पति पत्नी और मासूम बच्ची का शव निकाला गया आपको बता दें मकान बहुत ही पुरानी थी और लगातार बारिश की वजह से मकान पूरी तरह सिम गई थी और अचानक मकान गिर गई।

ये भी पढ़े: Mau: मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अमित बने अध्यक्ष व श्रीराम बने महामंत्री

मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है। मृतक मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। फिलहाल आसपास के मकानों को खाली कराने का निर्देश दिया है।

संकल्प शर्मा (SP, देवरिया) ने बताया, “घटना में एक परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। छत गिरने के कारणों की जांच की जाएगी तभी हम बता पाएंगे कि ये घटना कैसे घटी।” Deoria Hadsa

देवरिया डीएम ने जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि- 4 में से 3 सदस्यों की मृत्यु हुई है। मृत्यु के बाद जो शासकीय सहायता दी जानी चाहिए वह हम दे रहे हैं। दैवीय आपदा में शासन के निर्देश हैं जिसमें 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति सहायता दी जाती है। उस हिसाब से इनको 12 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

https://youtu.be/BxA_6tX5oco

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान