मंगलवार को उ.नि. विरेन्द्र कुमार व उ.नि. प्रहलाद गौंड़ थाना कोतवाली जनपद देवरिया मय हमराही कतरारी चौराहे के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की 3 मोटरसाईकिलों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता रजनीश तिवारी उर्फ पिन्टू पुत्र मुद्रिका तिवारी निवासी-रामनाथ देवरिया, राजकुमार पुत्र हीरालाल निवासी-कतरारी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विकेस राजभर पुत्र रामहृदय राजभर निवासी-सरौरा थाना-कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया।
ये भी पढ़िए: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आमजन को बताया गया उनका अधिकार।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सरौरा रोड के पास स्थित मोटरसाइकिल गैरज से चोरी की 1 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। इस प्रकार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 4 मोटरसाइकिलों की बरामदगी करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़िए: देवरिया: भटनी के बहादुर यादव महाविद्यालय में रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. विरेन्द्र कुमार, उ.नि. प्रहलाद गौंड़, रितेश सोनकर, विनय प्रताप यादव, अनिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार थाना कोतवाली देवरिया शामिल रहे।