Deoria NewsDeoria News

Deoria News: देवरिया जिले के नोडल अधिकारी एवं ग्राम विकास आयुक्त आई एस अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने आज सदर ब्लॉक के रघवापुर ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप सभी ग्राम वासियों को उपलब्ध कराया जाए।

आपको बतादें कि चौपाल में ग्रामवासियों ने तीन महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि बीते तीन महीने से बिना पर्यवेक्षण अधिकारी के राशन का उठान हो रहा था। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए नोडल अधिकारी ने कोटेदार एवं सुपरवाइजरी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के सभी सुपरवाइजरी अधिकारी अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करें।

ये भी पढ़े: NEET Exam 2022 में देवरिया के लाल ने किया जिले का नाम रोशन

कई ग्रामवासियों ने नोडल अधिकारी से नियमित रूप से बिजली का बिल न आने की शिकायत की। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत में नलकूप से हो रहे सिंचाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी 415 नलकूप अपनी अधिकतम क्षमता के अनुसार 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई प्रतिदिन करें। ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कुल 155 बच्चों में 143 बच्चों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस के लिए धन का हस्तांतरण कर दिया गया है। शेष बच्चों के अभिभावकों के खाते में धन ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़े: Salempur News: पुरानी रंजिश में महिला और उसके भाई पर हमला।

इसके अलावा कुछ ग्रामवासियों ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के संदर्भ में शिकायत की थी। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरा न होने के कारण अभी वृद्धावस्था पेंशन में समस्या आ रही है। नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। आँगनबाड़ी भवन में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। विद्यालय परिसर में नोडल अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। इससे पहले नोडल अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित 5.9 किमी लंबे बैतालपुर- डुमरी मार्ग का निरीक्षण किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा 5.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टीपरपज हाल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आर के सिंह मौजूद रहें ।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान