NEET Exam 2022: सहबाजपुर, देवरिया: बुधवार देर रात देशभर के युवाओं और शिक्षकों की निगाहें परीक्षा परिणाम पर टिकी रहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का परिणाम देर रात जारी हुआ। दिनभर के इंतजार के बाद देर रात को जारी परिणाम में जितेन्द्र कुशवाहा ने पुरे जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद देवरिया के विकास खंड रामपुर कारखाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहबाजपुर के रामअशीष कुशवाहा के पुत्र जितेन्द्र कुशवाहा ने आल इंडिया रैंक 10895 पाया है।
ये भी पढ़े: Salempur News: पुरानी रंजिश में महिला और उसके भाई पर हमला।
आपको बतादें कि जितेन्द्र बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने की इच्छुक हैं और आगे चलकर वह कार्डियो, न्यूरो या अन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहते है। इससे क्षेत्रवासी बहुत गौरान्वित हैं और खुशी व्यक्त की है, इस ख़ुशी में इनके चाचा रमेश कुशवाहा जो पेशे से प्रधानाध्यापक है, ने बताया कि उनका भतीजा कोटा में सेल्फ स्टडी करके बिना किसी कोंचिंग के आल इंडिया 10895 रैंक में आया है, जितेन्द्र के बड़े चाचा सुरेश व रमेश ने गाँव मे मिठाई बांट कर खुशियां मनायी। ग्राम वासियों ने कहा कि रामअशीष कुशवाहा के छोटे बेटे ने सबका नाम रौशन किया है वहीं क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बधाई दी है।