Deoria NewsDeoria News: देवरिया में महिला ने की ख़ुदकुशी, रोजी-रोटी के लिए पति रहता है विदेश

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से ख़ुदकुशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ मायके में रह रही एक महिला ने छत की कुण्डी में फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति रोजी-रोटी के लिए विदेश गया हुआ है।

दरअसल, जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गुन्नी टोला के रहने वाले अच्छेलाल कुशवाहा की शादी उसी गांव के दूसरे टोले मिश्रौली नौका टोला की रहने वाली 30 वर्षीय बबिता देवी से हुआ था। मायका और ससुराल पास में होने से बबिता कभी ससुराल रहती तो कभी मायके में रहती थी। बबिता का पति विदेश में रहता है जबकि उसका 10 साल का बेटा ससुराल में रहता है।

ये भी पढ़ें: Khukhundu: 3 महीने में दूसरी बार प्रेमी के साथ भागी नाबालिग

कुछ दिनों ने बबिला अपने मायके मिश्रौली नौका टोला में अपने माँ के रहती साथ थी। बुधवार को लोगों ने बताया कि बबिता सुबह पशुओं को चारा खिलाने के बाद घर में चली गई। उसकी माँ दरवाजे पर बैठकर पशुओं कि देखरेख कर रही थीं। बहुत देर तक जब बबिता घर से बाहर नहीं आई तो उसकी माँ ने दरवाजा खटखटाया लेकिन बबिता ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा अंदर से बंद था।

ये भी पढ़ें:  Deoria Crime: शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया

अनहोनी की आशंका होने पर बुजुर्ग माँ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर एस्प पड़ोस के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर देखा तो तो अंदर बबिता देवी का शव छत के कुंती में फंदे लटका मिला। श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मेरिट महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?