Deoria Police: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के छोटा पोस्ट आफिस रामगुलाम टोला के रहने वाली रजनी वर्मा पत्नी गोपालजी वर्मा घर में ताला लगा कर पूजा करने गायत्री मन्दिर गयी हुई थी, वापस आने पर देखी तो घर का ताला खुला हुआ है एवं घर के अन्दर आलमारी भी खुली हुई है जिससे जेवरात एवं कुछ नकदी रूपये चोरी हो गये हैं।
जिसके बाद रजनी ने चोरी की तहरीर थाना कोतवाली में दिया. रजनी वर्मा उपरोक्त की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर रोड ओवर ब्रिज के पास से 2 अभियुक्तों रामगुलाम टोला के रहने वाली काजल वर्मा तथा बड़हरा चैराहा के रहने वाले बादल उर्फ अफजल अली को गिरफ्तार कर लिया है .
यह भी पढ़ें:- Deoria Crime: जमीनी विवाद में एक ही गांव के 6 लोगों की हत्या
Deoria Police की टीम ने उनके पास से 2 जो़ड़ी चांदी के बिछिया, 1 अदद सोने का मांग टीका, 1 अदद सोने का हार, 1 अदद सोने का नथिया, 2 जोड़ी सोने का झुमका, 3 अदद सोने की अंगूठी, 1 अदद सोने की चैन, 7 जोड़े चांदी के पायल बरामद किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों से पूछ ताछ के दौरान आरोपी काजल वर्मा ने बताया गया कि मैं रजनी वर्मा के घर पर झाड़ू पोछा का काम करती थी, मैंने घर के मेन दरवाजे के ताले की 1 चाभी पहले ही चुरा लिया गया था. कल शाम को जब हम लोग ने देखा कि घर में ताला बन्द है तो हम लोगों ने आसानी से घर का ताला खोलकर जेवरात चोरी कर लिए । पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद जेवरात को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की।