Gomtinagar Fire: लखनऊ के गोमतीनगर में एक भीषण आग की घटना में जो गुरुवार को हुई। घटना में कई झुग्गियां और उनमें रखे कबाड़ सामान जलकर राख हो गयी। मौके पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती हुई झुग्गियों में आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के प्रयासों से बड़ी नुकसान से बचा जा सका, लेकिन यह हादसा भीषण रूप ले चुका था।
जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना गोमती नगर फायर स्टेशन को गुरुवार की सुबह 10:30 बजे मिली थी। आग सहारा अस्पताल के पीछे बनी झुग्गियों में लगी थी, जो तेजी से फैली थी। फायर ब्रिगेड ने लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग वहां पर रखे कबाड़ सामान में लगी थी, जिसमें पानी बोतल और पुराना प्लास्टिक सामान शामिल था।
इस दुर्घटना से बचने के लिए, फायर ब्रिगेड ने आसपास की लगभग 50 झुग्गियों को आग से बचा लिया। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन समुदाय को बड़ा नुकसान हुआ है।