Gorakhpur Crime

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में बदमाशों ने एक युवक से असलहे के बल पर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। यह घटना बड़लगंज इलाके के कोहड़ाभावर गांव में मंगलवार देर रात को हुई। उस समय, युवक ट्रैक्टर-ट्राली के लिए ड्राइवर के रूप में निकला था। बाइक पर सवार 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसे असलहे से धमकाकर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है, और अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CCTV फुटेज खंलाला

इंस्पेक्टर बड़हलगंज अश्वनी पांडेय ने बताया, शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जिस गाड़ी की लूट हुई है, वह गाड़ी फाइनेंस पर थी। 7 महीने से उसकी किश्त भी नहीं जमा हो रही थी। फाइनेंस कंपनी भी बाइक खिंचने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। तहरीर मिली है, मामले की हर एक पहलुओं पर जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर बड़हलगंज अश्वनी पांडेय ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ड्राइवर की खोज भी जारी है।

अभी वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उन्हें असलहा सटा दिया और बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना बड़लगंज इलाके के कोहड़ाभावर गांव में मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे की है। बुधवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Gorakhpur News: यूपी के इन जिलों में 30 हजार उपभोक्ताओं हुई जियो टैगिंग, 27 महिने में होगा काम पूरा

ड्राइवर को ढूंढने निकला

बड़लगंज इलाके के पटना चौराहा के रहने वाले विजय पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वे टैक्ट्रर- ट्राली चलवाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। मंगलवार की रात उनका ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली चलवाकर पिड़हनी इलाके में गया था। ड्राइवर का मोबाइल न मिलने पर रात करीब पौने बारह बजे वे पिड़हनी के लिए निकले।

दो बाइक पर सवार थे 5-6 बदमाश

आपको बता दें, कोहड़ाभावर गांव स्थित गैस एजेंसी के पास दो बाइक से 5-6 बदमाशों ने पीछा कर उन्हें रोक लिया। अभी वे कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाशों ने उन्हें तमंचा सटा दिया और मोबाइल, बाइक और हेलमेट छीनकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह से वहां से बचाकर पिड़हनी की तरफ भागे। जबकि, बदमाश असलहा लहराते हुए बड़हलगंज की तरफ फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर बड़लगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं।