Sant NirankariSant Nirankari

देवरिया जिले के मुंडेरा बुजुर्ग में सन्त निरंकारी Sant Nirankari सत्संग भवन पर रविवार के सत्संग के दौरान सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (Sant Nirankari Charitable Foundation) के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ ,जिसमें विश्व स्तर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉo अब्दुल कादिर अंसारी एवं दांत व मुँह रोग के विशेषज्ञ डॉo इमरान अपने टीम के साथ उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए: यूपी: प्रयागराज में Girls Hostel के संचालक की घिनौनी करतूत का खुलासा
इसमें फ़ालिज, सटिका, गठिया ,कन्धा जाम, गर्दन दर्द,पीठ दर्द,हाथ पैर में सुन्ना पन एवं सूजन ,स्लिप डिस्क,मांसपेशियों का का दर्द,हाथ पैर में झनझनाहट,जोड़ों का जाम होना,खेलकूद में लगने वाले चोट आदि का निःशुल्क इलाज किया गया,डॉo अब्दुल कादिर ने बताया कि सबसे ज्यादा रोजमर्रा में कमर व घुटने के दर्द से लोग पीड़ित हैं, और सभी सोचने लगते हैं कि कहीं हमे गठिया हो गया है,पर हर दर्द गठिया नहीं होता,लोग को ऐसे दर्द गलत ढंग से उठने ,बैठने व जरूरत से ज्यादा वजन उठाने से होता है,सही ढंग से बैठने ,उठने व वजन उठाने से ऐसे बीमारी होने से बचा जा सकता है,
डॉo ने बताया कि अधिकतर लोग खेतों से सीधे गाजर ,मूली,खीरा व अन्य को निकालकर हाथ से पोछ कर खा लेते हैं, ऐसे में बिना सही ढंग से धोकर खाने से आधे शरीर मे (न्यूरो एन सी सी) फ़ालिज की समस्या हो सकती है।

वहीं डॉo इमरान जी ने बताया कि पूर्वांचल में लोग सबसे ज्यादा मुँह की और मुँह के कैंसर से पीड़ित हो रहें हैं, ऐसे में लोग पान ,गुटका व नशे के सेवन से परहेज करें,ब्रश 3 मिनट से कम न करें व अधिकतम 5 मिनट कर सकते हैं।
लकवा,गठिया, कमर दर्द,घुटना दर्द,नस रोग से सम्बंधित 200 लोगों और दांत व मुँह रोग के 50 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर से अपनी बीमारी का इलाज कराया,यहाँ सभी की जांच व निःशुल्क दवा का वितरण डॉक्टर अब्दुल क़ादिर अंसारी ने अपने पास से किया,जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट वन्दना राय,सन्त निरंकारी मिशन देवरिया के संयोजक बद्री विशाल सिंह,ओम प्रकाश मौर्य,हरिगोविंद मौर्य,महेश कुशवाहा,उमेश सिंह,अरविंद गिरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक