SP Deoria संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई। पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड, मेस, स्नानागार, मालखाना स्टोर, शस्त्रागार, डीसीआर व परिवहन शाखा का निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन , प्रतिसार निरीक्षक देवरिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
“ऑपरेशन शिकंजा” के तहत देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड
‘‘ऑपरेशन शिकंजा” के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-185/2021 धारा-498ए, 302 भादंसं व ¾ डीपी एक्ट में अभियुक्त दिलिप कुमार पुत्र राधेश्याम सा0 जमसड़ा थाना लार जनपद देवरिया को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज दि0 03.06.2022 को सश्रम आजीवन कारावास एवं 20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
ये भी पढ़िए: Kashmir Terror: कश्मीर में आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, एक की मौत
देवरिया/गौरी बाजार: स्टाफ नर्स ने डिप्टी सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर में कार्यरत नर्स ने सीएमओ बीपी सिंह और एएनम पर गंभीर आरोप लगाया है। नर्स ने सीएमओ पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बीपी सिंह मुझे बार-बार धमकी देते हैं और मुझे कमरे में बुलाते हैं। उसके बाद प्यार से पकड़ते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा ट्रांसफर कर दिया है। अगर रुकवाना है तो पैसे दो, मैंने इसकी लिखित शिकायत SP Deoria , एसओ सभी को रजिस्ट्री की है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है’.