Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे हादसे में 8 लोगों की मौत गई जबकि 20 लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।
ये भी पढ़े: Step Behavior: अंकिता सिंह और अंकिता भंडारी के मौत के मामले में सौतेला व्यव्हार क्यों।
मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के ईशानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर तक़रीबन सुबह 7 साल बजे दौराहारा से लखनऊ जा रही बस और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 43 लोग घायल है। 29 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 14 लोगो को लखनऊ के KGMU में रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े: देशभर में PFI के खिलाफ बड़ा एक्शन, 80 से ज्यादा PFI नेता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुःख जताया, वहीं प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50 -50 हजार रूपए का सहायता राशि देने का एलान किया है। मौके पर पुलिस और आला अधिकारी मौजूद है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में सड़क हादसे में घायलों से मिलने पहुंची। इसी दौरान वह दीवार गिरने से घायल एक बच्चे से मिलीं और उसकी हालत देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं।