Lucknow, UP: राजधानी Lucknow में एक बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां इटौंजा में कुम्हारवां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी जिसमे सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 37 लोग घायल बताये जा रहे है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम सूर्य पल गंगवार ने घटना स्थल का जायजा लिया और राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में इलाज चल रहे घायलों का हाल लिया। डीएम सूर्य पल गंगवार ने घायलों के उच्चस्तरीय इलाज के निर्देश दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन के SDRF की टीम मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़े: Himachal Pradesh: बस खाई में गिराने से 7 लोगों की मौत, 10 घायल
दरसल, कुछ ग्रामीण ट्रेक्टर ट्रॉली पर सवार होकर टिकौली गांव थाना अटरिया सीतापुर से मदिर में कोंछ भरने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने ट्राली को टक्कर मर दी, तेज टक्कर होने की वजह से ट्रेक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। ट्रॉली में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो जबकि अन्य लोग घायल है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर-ट्राली में 46-47 लोग सवार थे। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
IG लक्ष्मी सिंह ने कहा,”SDRF की सहायता से सभी लोगों को निकाला गया है। 37 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। 10 लोग मृत पाए गए, टीमें बनाकर पंचनामा कराने की कार्रवाई शुरु हो गई है।”
उत्तर प्रदेश लखनऊ के इटौंजा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सामुदायिक केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में 8 महिलाओं और 2 बच्चों की मृत्यु हुई है,कुल 47 लोग वहां पर थे वहां पर अभी भी बचाव अभियान जारी है।”
घायलों का उच्च कोटि के इलाज किए जा रहे हैं हर स्थिति में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। आपदा राहत कोष से सबको 4-4 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। ये दुर्घटना कैसी घटी और भविष्य ऐसी घटना न घटे इसके लिए एक टीम गठित की गई है, शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी।