लखनऊ के डीएम ने दिए कोविड नियमों में सख्ती के आदेश । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन हुआ सख़्त ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सतर्कता बरतने के लिए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट और आगरा एक्सप्रेसवे के लखनऊ टोल प्लाजा पर टीमें लगाकर कोविड टेस्ट करने के दिए निर्देश ।
मुख्यमंत्री ने कोविड प्रभावित राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद से लखनऊ आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग करवाने के दिए निर्देश ।
इस बीच लखनऊ में आरटीपीसीआर टेस्ट का पॉजिटीविटी रेट 0.34 होने पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बढ़ाने को कहा कोविड की जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ।