देवरिया: जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जनपद में वर्तमान प्रचलित राशनकार्डों में कुल 24,00,724 व्यक्तियों के नाम सम्मिलित है। एन.आई.सी. लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के अनुसार उनमें से 31,192 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनका नाम जनपद के साथ-साथ अन्य प्रदेश के राशनकार्ड में भी सम्मिलित है। उन्होने बताया कि ऐसे समस्त लाभार्थियों का अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश है।
ये भी पढ़िए: देवरिया:डीएम ने जैविक रूप से नष्ट न होने वाले 50 माइक्रोन से पतली पॉलिथीन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
जिला पूर्ति अधिकारी ने जन सामान्य से अपेक्षा किया है कि जिनके नाम इस जनपद के साथ-साथ अन्य किसी राज्य में भी सम्मिलित है, तो वे जांच टीम को अपने स्पष्ट विकल्प से अवगत करायें कि उनका नाम जनपद-देवरिया में रखना है अथवा अन्य किसी राज्य में, जहां उनका नाम प्रचलित है वहा रखना है, ताकि उनका नाम राशनकार्ड से विलोपित करने अथवा रखने की कार्यवाही की जा सके। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी के द्वारा विकास खण्डवार/नगरीय क्षेत्रवार टीम गठित की गयी है, जिनके द्वारा 15 दिवस में सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी।