बलिया जिला के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में गांव से पूरब कूड़े के पास शनिवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली। शौच करने जा रही महिला की नज़र उस बच्ची पर पड़ी जहाँ कुछ कुत्ते इकठ्ठा हुए थे । महिला ने शोर मचाकर कुत्तों को वहां से भगा दिया और नवजात बच्ची के जान बचा ली।
ग्रामीण इसकी सूचना थानाध्यक्ष और 108 नंबर एंबुलेंस के दिया। एएसआई अखिलेश पांडे एंबुलेंस से बच्ची को पीएचसी बेरुआरबारी पहुंचाए। चाइल्ड सेंटर से अजहर ने बताया की कि बच्ची एनआईसी में आ गई है। चाइल्ड सेंटर अपने कब्जे में लेकर बच्ची का इलाज करने के साथ ही आगे की कार्यवाही करेगी।