उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पॉक्सो कोर्ट ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप व हत्या के आरोपी को फांसी को सजा सुना दी है। कोर्ट ने यह फैसला 70 दिनों के अंदर सुनाया है। जिले का यह पहला मामला है जिसमें इतनी जल्दी फैसला सुनाया गया है। पूरा परिवार मूर्ति विसर्जन करने के लिए बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर चला गया था। तभी आरोपी बच्चो को अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
मोहल्ले वालों ने बताया कि उन लोगों ने पीड़िता को आरोपी के साथ देखा था। तो वह लोग आरोपी के घर पहुंचे। तो वहां बच्ची का शव मिला। साथ ही मौके से आरोपी भी पकड़ा गया। जिसके बाद घरवालों ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़कर कोर्ट में पेश किया था।
वरिष्ठ वकील राकेश वर्मा और सरकारी वकील सहदेव गुप्ता ने बताया कि एक के एक अदालत के समक्ष 17 गवाहों के बयान दर्ज करवाए। जिस पर जज एएसजे मोहम्मद अहमद खान ने मामले की सुनवाई के बाद दिनेश पासवान को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई।