देवरिया: (DM) जिलाधिकारी जे पी सिंह के आदेश के क्रम में आज सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस पर निर्धारित कार्यक्रमों में जनपद के समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / संविलयन विद्यालयों में नामांकित छात्र / छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़िए: शादी के तोहफे मिला Teddy Bear हुआ ब्लास्ट, दूल्हे ने गंवाई एक हाथ और आंख
गौरीबाजार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2022 के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भटौली बुजुर्ग, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोत्तिमा और संबिलियन विद्यालय इंदुपुर 1 में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात चंद्र राय, एआरपी परमात्मा सिंह, रामकिशोर मौर्य, गंगतेश्वर सिंह (नोडल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान) एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
विकास खण्ड देवरिया सदर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अगस्तपार और प्राथमिक विद्यालय बसडीला में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को एआरपी सन्तोष मिश्रा, अली आदम, संदीप द्विवेदी, (नोडल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान) एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
विकास खण्ड बैतालपुर में संविलयन विद्यालय तेन्दुहीं एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अवरा चौरी परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे, एआरपी हरे कृष्ण पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, विवेकानन्द शर्मा (नोडल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ) एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
विकास खण्ड देसही देवरिया में संविलयन विद्यालय देसही के परिसर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, एआरपी धनन्जय पाठक, हरीश चन्द्र बरनवाल, कृष्ण मोहन सिंह (नोडल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान), एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए: चिकित्सा उच्च शिक्षा विभाग ने किया Medical College का औचक निरीक्षण
विकास खण्ड भलुअनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय नरौली संग्राम के परिसर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार, एआरपी अजय मणि, अंकुर शिवम त्रिपाठी, एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए: इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं पहुंचा (Greedy Groom) लालची दुल्हा
विकास खण्ड रुद्रपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय बौरडीह एवं निबहीं के परिसर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय, एआरपी प्रवीण यादव नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
विकासखंड रामपुर कारखाना के प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डायट अनिल कुमार सिंह, प्रवक्ता इंद्रजीत यादव जिला समन्वयक आलोक पाण्डेय एवं जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह, जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा ब्लॉक गाइड कैप्टन सुनीता सिंह की उपस्थिति में प्रबंध समिति की बैठक कराई गई और सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक करायी गयी, जिसमें अभिभावकों और अन्य गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जन-जागरूकता पर चर्चा की गयी।