UP Crime: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक युवती के ख़ुदकुशी करने के बाद परिजनों ने दो दिंनो तक उसके शव को घर के अंदर छुपाकर रखा। फिर लाश से बदबू आने पर बोरे में भरकर कुंए में फेंक दिया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि युवती का भाई अभी फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
तो आइए जानते हैं इस खौफनाक घटना की पूरी कहानी
दरसअल, पिछले हफ्ते जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव के कुँए से बोरे में एक युवती शव बरामद हुआ था। हालाँकि दो तीन दिन तक किसी को कुछ पता नहीं चला था। इसी दौरान मामला थाने तक पहुँच गया। पुलिस की जाँच में पता चला की युवती की मौत दो-तीन दिन पहले हो गई थी। इसके बाद पुलिस को युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में भी पता चला। ऐसे में जब पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पुरे मामले का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें:- UP Crime: मौज-मस्ती करने के लिए 7वीं कक्षा के छात्र का किया अपहरण, फिर उतारा मौत के घाट
पुलिस के अनुसार युवती अपने प्रेमी से बात करती थी। इसके बारे में जब परिजनों को पता चला तो पिता और भाई ने इसका विरोध किया और डांट-फटकार लगाई। इससे आहत होकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। बेटी की ख़ुदकुशी करने के बाद बदनामी के डर से परिजनों ने बेटी के शव को दो दिनों तक घर के अंदर ही रखा। दो दिन के बाद जब लाश से बदबू आने लगी तो बेटी की लाश को बोरे में भरकर कुंए में फेंक दिया।
परिजनों ने पुलिस केस से बचने के लिए शव को खुद ठिकाने लगा दिया। आस-पास के लोगों को जब कई दिनों तक लड़की नज़र नहीं आई तो उन्होंने सवाल पूछना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के सवाल पर परिजनों ने बेटी को रिश्तेदार के घर जाने की झूठी कहानी बता दी। मगर जब युवती की लाश कुंए से मिली तो पुरे गांव में हड़कंप मच गया।
मामला थाने तक पंहुचा तो पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। बाद में युवती के पिता ने शव की शिनाख्त की और पुलिस घटना का खुलासा करने जुट गई। पुलिस ने जब ग्रामीणों से बात की तो पता चला युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। उसके बाद घर वालों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे घटना का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें:- MP Crime: प्रेमी संग भाग गई थी बेटी, परिजनों ने उतारा मौत के घाट
मृतका के पिता ने बताया की हम लोगों की बदनामी हो रही थी और पुलिस कार्यवाही का डर सता रहा था। इसलिए शव को ठिकाने लगा दिया था। वहीं, पुलिस ने मौसी विनीता की तहरीर पर मृतका के पिता भज्जी लाल और भाई लालजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार लालजी के तलाश में जुटी है।