Viral Video, viral Video of Range Rover, Range Rover, Range rover turns into Rickshaw, Rickshaw, Luxury Car convert into rickshaw, , People Astonished, Said - Someone's Experimenting Like a Heavy Driver, Hawai Driver, Social Media Trends, Viral Content, Social media viral content, Social media,

Viral Video of Range Rover: कई लोग अपने पंसद की गाड़ी खरीदने का सोचते रह जाते है। तो कई ऐसे भी जो अच्छी-खासी गाड़ी को रिक्शा की तरह देखते है। लोग आलीशान गाड़ियां इसलिए खरीदते है ताकि वे आराम व शानदार तरीके से सफर कर सके। लेकिन कुछ लोग एक्सपेरिमेंट के नाम का उसका कबाड़ा बना देते है। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेंज रोवर को देखकर आप चौंक जाएंगे।

क्या है ऐसा वीडियो में

इस वीडियो को आकाश पांचाल नाम के एक शख्स शेयर किया है। ये दिखने के लिए की रेंज रोवर जैसी आरामदायक सफर बनाने वाली गाड़ी का अगर टायर बदल दिया जाये तो क्या गाड़ी सेम तरीके से काम करेंगी। वीडियो में देख जा सकता है कि रेंज रोवर के चारों टायर लोहे के हैं। वीडियो में ये कहता सुना जा सकता है कि, रेंज रोवर को रिक्शा बना दिया।

यह भी पढ़े: Summer Special Train: गर्मियों के सफर हुआ आसान, रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, मिलेगी कंफर्म टिकट

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेंज रोवर का प्रदर्शन कितना शानदार है लेकिन अंदर बैठने वाली इंसान ही इसका सही मायने में पता लगा सकता है कि ये रेंज रोवर जितनी आरामदायक है की नहीं। इस वीडियो को देखकर लोगों की भी हंसी छूट रही है। साथ ही कई लोगों को यह वीडियो पसंद भी आ रहा है। इस अनोखे एक्सपेरिमेंट को लोगों ने आम दृश्यों से भिन्नता देने के लिए प्रशंसा की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लोगों ने अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लाइक किया है।

यह भी पढ़े: Trending News: बेवफा प्रेमी से बदला लेने के लिए लड़की ने उठाया चौकाने वाला कदम, प्रेमी के बाप से की ….

वीडियो देख, भारी कमेंट्स बॉक्स

इस वीडियो को देखकर काफी लोग कमेंट्स कर रहे है। इसे कमेंट्स में बहुत सराहा गया है। एक यूजर ने लिखा कि, ये एक्सपेरिमेंट करने वाला कोई हैवी ड्राइवर है। अगले यूजर ने लिखा कि, अब ये लोग इसे ढूंढते हुए आएंगे। एक यूजर ने लिखा कि, इस भाई को लग्जरी बेल गाड़ी चाहिए थी, सो उसने बना ली।

यह भी पढ़े: Banda Reel Viral: रील्स बनाने के चक्कर में हुई दर्दनाक मौत, छत से उल्टा लटका था युवक

आमतौर पर गाड़ी क्यों जरूरी

दरअसल, गाड़ियों को खरीदने का कारण यह होता है कि वे खराब सड़कों या पथरीले रास्तों से परेशान हो जाते है। सफर काफी मुश्किल हो जाता है। और अच्छी गाड़ी इसी सफर को, रास्तों को आसानी बना देती है। इसके अलावा, जब लोग ऐसी गाड़ियों से गुजरते हैं तो हर नजर गाड़ी पर ही टिक जाती है। यह गाड़ियां न केवल आलीशान होती हैं, बल्कि उनकी दमदार और शानदार भी होती है। इससे लोगों मनोरंजन भी होता रहता है। और इन चीजों को देख लोगा रेंज रोवर जैसी गाड़ी खरीदते है। लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर मनोरंजित तो किया ही। साथ ही लोगों की वायरल होने की विचार के बारें में और सोचने पर मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़े: Urfi Javed Video Viral: उर्फी का शब्द पड़ा उर्फी पर भारी, बोली-पैसों के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ, हुआ Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?