BiharBihar

Bihar के भागलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पर कुछ लोगों ने एक महिला के शरीर के अंग को काटकर उसकी हत्या कर दी है। मृतका महिला का नाम नीलम बताया जा रहा है। मरने से पहले महिला ने अपने बेटे से बताया की उसके गांव के ही एक शकील नाम के व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर महिला के हाथ, कान और स्तन मुर्गी काटने वाले धारदार हथियार से काट दिया। महिला को इलाज के ले जाया जा रहा था, ज्यादा खून बहाने की वजह से रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े: Delhi Murder: दिल्ली में लिव-इन-पार्टनर को उतरा मौत के घाट

आरोपी शकील और उसका भाई महिला के पैर भी काटने जा रहे थे लेकिन किसी के आने की आहत सुनकर नीलम को तड़पता छोड़ वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपी शकील और उसके भाई मोहम्मद जुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना शनिवार को भागलपुर जिले के पीरपैंती गांव का है।

बेटे ने बताई पूरी आपबीती
महिला के बेटे कुंदन ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर साइकिल से ​पीरपैंती बाजार (Bihar) गया था। वापस घर लौटते समय सिंघिया पुल से कुछ दूर मां को उतारकर वह बासा में किसी काम से रुक गया। मां पैदल ही घर जाने लगी। उसी समय शकील और जुद्दीन ने वारदात को अंजाम दिया।

उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने महिला का चीखना-कराहना सुनकर महिला के पति अशोक यादव को फोन किया। उसके पति ने बेटे को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी। जब बेटा मां के पास पहुंचा तो मां खून से लथपथ दिखी। इसी हालत में मां ने बेटे को बताया कि पीरपैंती बाजार के शकील ने अपने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से मेरे अंग काट दिए हैं और किसी को आता देख दोनों वहां से भाग निकले हैं।

ये भी पढ़े: UP Meerut: महिला से मां और मौसी करवाना चाहती थी गलत काम

मृतका नीलम के पति ने बताया कि वो एक किरणे कि दुकान चलते है। उनकी पत्नी नीलम भी दुकान में बैठती थी। आरोपी शकील बिना किसी काम के अक्सर दुकान पर आता रहता था। एक दिन नीलम ने उससे कहा कि तुम्हारा चरित्र ख़राब है इसलिए अब दुकान पर मत आना। उसके बाद आरोपी ने उसकी बात मानकर दुकान पर आना भी बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालाँकि घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर आरोपी शकील का खेती करता था वही पास में हमारा भी खेत है। Bihar

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस