Aurangabad, Polling Booth, Bihar Elections, Voting Denied, Electoral Process, Village Politics, Election Issues, Voter Rights, polling booths,aurangabad,latest india news,assembly elections,villagers,elections,latest news,voting,constituencies,bihar,campaigns,

Aurangabad: लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच हैरान करने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि पहले फेज की वोटिंग के दौरान बिहार के 4 लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में औरगाबाद विधानसभा के तहत आने वाले नेहुटा गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया।

वोट को लेकर मचा हंगामा

दरअसल, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 97 पर हंगामा मच गया। यहां कई लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अचानक डीएम श्रीकांत शास्त्री,एसपी स्वपना गौतम मेश्राम मौके पर पहुंची और लोगों का समझाने का प्रयास किया। बाते दें कि सुबह के 7 बजे तक 3 वोट ही कास्ट हो पाए हैं।

यह भी पढ़े: UP Board Result: छात्रों का इंतजार अब खत्म, अगले सप्ताह जारी होगा रिज्लट

वोटरों की कुल संख्या कि बात करें तो इस बूथ में 944 वोटर हैं, जिनमें 524 पुरुष और 420 महिला वोटर्स शामिल हैं। सभी मतदानओं ने बूथ नहीं आने के बारे में मतदान अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है।

आखिर क्यों नेहुटा में?

यह भी पढ़े: Arteries Health: दिल के सेहत का रखे ध्यान, इन जड़ी-बूटी और सब्जियों से होगी आर्टरीज साफ

जानकारी के मुताबिक, नेहुटा गांव के पोलिंग बूथ पर ना आने का कारण बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि किसको वोट दें? कोई गांव का विकास नहीं कराता। भाजपा को वोट देकर ऊब गए हैं। कांग्रेस वाले तो हमारी सुनते तक नहीं हैं। विकास गांव से कोसों दूर है। 21वीं सदी में आ गए हैं, लेकिन इस गांव में आज तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचीं। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पोलिंग बूथ बहुत दूर है। आने जाने का कोई साधन तक नहीं है। ग्रामीणों के पास अपने वाहन नहीं हैं। ऐसे में पोलिंग बूथ तक कैसे जाएं? नेता वोट मांगते हैं और चले जाते हैं। खेती वाली जमीन का किराया देना पड़ता है। सिंचाई के लिए नदी नहर नहीं। बिजली कनेक्शन लेकर सिंचाई करते तो उसके लिए भी किराया देना पड़ता है। नेताओं के खोखले वादों से मन भर गया है। अधिकारियों से बताया कि अभी तक 3 वोट हुए हैं।

यह भी पढ़े: JAC 10th Result: इस साल लड़कियां रही लड़को से आगे, जारी हुए रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?