देवरिया: जनशिकायतों के निस्तारण में जिलाप्रशासन द्वारा की जा रही पहल में जनपद को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को जारी नवंबर माह की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली में (आईजीआरएस) रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में दसवाँ स्थान मिला है।

ये भी पढ़िए: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर लगाया जनता दरबार, 200 फरियादियों की सुनी समस्याएं

आईजीआरएस (जनसुनवाई शिकायत प्रणाली) रैंकिंग का निर्धारण जनशिकायतों के निस्तारण के आधार पर होता है। इन शिकायतों में जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ सहित अन्य ऑन लाइन शिकायतों को शामिल किया जाता है। नवंबर माह में कुल 2282 सन्दर्भ निस्तारण के लिए आये जिसमें डिफाल्टर संदर्भ एक भी नही रहा।

ये भी पढ़िए: भाटपाररानी: नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस।

जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति एवं निरंतर समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले के समाधान के लिए प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि देवरिया शीर्ष दस जनपदों में स्थान बना सका। सन्दर्भो के भौतिक सत्यापन में जनपद में शत-प्रतिशत कार्रवाई हुई। रैंकिंग में जनता के फीडबैक को भी शामिल किया जाता है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों बधाई दी है। साथ ही शीर्ष 5 जनपदों में आने के लिए और परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान