Deoria MurderDeoria Murder

Deoria Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गोला कस्बा में सोमवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिस वक़्त युवक की हत्या हुई उस वक़्त वह अपने घर की छत पर सो रहा था। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस को नजदीकियां पर शक है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने युवक के घर से तमंचा व खोखा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़िए: देवरिया: कच्ची शराब (Raw alcohol)के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु की गई गिरफ्तारी

मिली जानकारीके मुताबिक, मदनपुर थाना क्षेत्र के गोला कस्बा के रहने वाले 30 वर्षीय अलीमुहम्मद पुत्र मुहम्मदीन रात में अपने छत पर सोये थे। अज्ञात हमलावारों ने छत पर ही सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ सो रही उसकी दूसरी पत्नी नसबुन निशा व साली खुशबुन निशा तक को घटना की जानकारी नहीं हुई। पड़ोसियों ने घर में चोर घुसे होने की जानकारी युवक की मां फातमा को दी। उन्होंने छत पर जाकर देखा कि पुत्र के सिर से खून बह रहा है। शोर मचाने पर गांव के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष बीबी राजभर को दी।

पहली पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है । उससे एक पुत्र है जो अपने पिता के ही साथ रहता है। दूसरी शादी करीब चार साल पहले मुंबई में रिश्तेदारी में नसिबुन निशा से किया। जिसकी वजह से उसकी साली खुशबुन भी साथ में ही रहती थी। वह ठेले पर बर्फ बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। एसओ बीबी राजभर ने घटना की जानकारी आला अफसरों को दी। मंगलवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर और फॉरेंसिक टीम ने पहुंकर घटना स्थल का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों पर नजर है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब