देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुकरौली गाँव निवासी सुनील यादव की कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार की रात को हत्या कर के शव को गाँव के बाहर तालाब के पास फेक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और गाँव मे कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कराकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।
ये भी पढ़िए: देवरिया/भाटपार रानी: निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
मृतक सुनील यादव के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि रात मे 10 बजे के करीब अज्ञात नंबर से फोन करके बुलाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आर्मी के जवान थे और पटियाला मे तैनात थे। इसी महीने वह 23 जनवरी को छुट्टी पर घर आये थे। मृतक की तीन लड़कियां और एक लड़का है। घटना के बाद बच्चों व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
इस बाबत सलेमपुर थाने के कोतवाल नवीन मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कारवाई की जा रही है।