UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक भाभी से रेप और हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला से पहले देवर ने दुष्कर्म किया जब महिला अपने पति से इसकी शिकायत की तो पति ने कहा अब तुम मेरी पत्नी नहीं हो अब तू मेरी भाभी बन गई हो। इसके महिला का पति आपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश की। पीड़ित महिला के शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।
हत्या करने के प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में महिला ने आरोपियों पर कार्यवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ गंभीर धराओं मे मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Bulandshahr: सास से शादी करना चाहती है बहू, बहू बनाना चाहती है समलैंगिग सम्बन्ध
दरअसल खतौली थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला की शादी बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रहने वाले साजिद के साथ हुई थी। पीड़ित महिला ने का आरोप है कि 2 अप्रैल को रमजान के दौरान उसका देवर सलमान उसके जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक़्त उसका पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जब उसका पति घर आया तो पत्नी ने आपबीती सुनाई। इस पर पति ने कहा अब तू मेरी पत्नी नहीं रही, अब तू मेरी भाभी बन गई हो। पीसीता का ये भी आरोप है कि उसके बाद पति और देवर उसके कमरे आए और उसके गले में चुन्नी बांधकर हत्या करने कि कोशिश की। देवर घटना का वीडियो बना रहा था। महिला किसी तरह उनके चंगुल से बचकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़े: UP Crime: चाची के प्यार में पागल भतीजे को चाचा ने गोली मारकर की हत्या
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि महिला की तहरीर के आधार पर थाना खतौली में पीड़ित महिला के पति और देवर के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश के आरोपों के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।