Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने की तीन लोगों की हत्या, कई घरों में आगजनीManipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने की तीन लोगों की हत्या, कई घरों में आगजनी

Manipur Violence: मणिपुर (manipur) में हिंसा (violence) रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों पुलिस (police) और सेना (army) की मदद से हिंसा की आग को शांत किया गया था, लेकिन एक बार फिर वहां आगजनी और खूनी खेल शुरू हो गया है। बीती रात बिष्णुपुर जिले (bishnupur district) में कुछ उपद्रवियों (rioters) ने मैतेई समुदाय (meitei community) के तीन लोगों की हत्या कर दी।

कई घरों में आगजनी

उपद्रवियों ने हिंसा के साथ कई घरों में आग भी लगा दी। पुलिस ने कहा कि मैतेई समुदाय के बफर जोन को पार कर कई लोग घुस आए और उन्होंने वहां गोलीबारी की। बिष्णुपुर के क्वाक्टा क्षेत्र (kwakta area) के पार केंद्र सरकार (central government) के आदेश के तहत बफर जोन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:- Mexico में बड़ा हादसा: 40 यात्रियों समेत खाई में गिरी बस, 17 की लोगों की मौत, 6 भारतीय नागरिक शामिल

फायरिंग के साथ पुलिस के हथियार लूटे

बीते दिन भी बिष्णुपुर में हमला हुआ था और उपद्रवियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के बटालियन मुख्यालय में  में तोड़-फोड़ कर हथियार चुरा लिए। असॉल्ट राइफलों के साथ पुलिस के कई हथियार और करीब 19000 गोलियां चोरी की गई हैं।

सुरक्षा बलों के साथ झड़प

उपद्रवियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने भी कई राउंड फायर किए। हालांकि, उपद्रवियों के हमले में कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इसके बाद हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना के बाद इंफाल के कई इलाकों में कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा के चलते इंफाल के दो जिलों क्वाक्ता और चुराचांदपुर में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में दी गई छूट अब घटाकर सुबह 5 से 10.30 बजे तक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: Gaurikund में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद करीब 12 लोग Missing

पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की

मणिपुर में हिंसा दोबारा शुरू होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई है और भीड़ ने बिष्णुपुर के कीरेनफाबी और थंगलावई में पुलिस चौकी पर हमला किया और हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा लूट लिया। 

पुलिस ने इसी के साथ जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने और फर्जी वीडियो से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने लोगों को फर्जी वीडियो की रिपोर्ट करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।

https://youtu.be/tOZP1rLS8hs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब