मंगलवार को स्व0 विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना थाना बरहज जनपद देवरिया में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम बड़कागांव के ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखते हुए पकड़े जाने पर पुलिस/प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।
देवरिया जनपद के थाना बरहज के ग्राम बड़कागांव में उपरोक्त विद्यालय के संबन्ध में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बरहज को यह शिकायत प्राप्त हुई कि हाईस्कूल की संस्कृत तथा इण्टरमीडिएट की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम प्रधान ग्राम बड़कागांव नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखी जा रही है। इस सूचना पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बरहज मय प्रभारी निरीक्षक बरहज पुलिस टीम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, नायब तहसीलदार बरहज के साथ ग्राम प्रधान के घर पर छापेमारी की गयी।
छापेमारी में 09 अभियुक्तों को मौके पर हाई स्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टर की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कुल 08 उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखते/चित्रकला बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया तथा इंटर की चित्रकला की 07 सादी कापियां पास में रखी हुई मिली। लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित संपूर्ण प्रविष्टियां अंकित पायी गयी। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 कापियां, बी श्रेणी की 1 कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के 03 प्रश्नपत्र तथा उर्दू के 02 प्रश्नपत्र एवं नकल सामग्री बरामद किये गये। जिसमें हाईस्कूल की 07 कॉपियों पर परिक्षार्थी के नाम रोल नम्बर एवं केन्द्र व्यवस्थापक की मोहर सहित कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर होना पाया गया।
शेष 11 कॉपियां ब्लैंक पायी गयी। इण्टर की 12 कापियों पर केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर तथा 03 कापियां ब्लैंक पायी गयी। पुलिस/प्रशासनिक टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग स्व0 विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के प्रधानाचार्य तथा उसी विद्यालय के अध्यापक जो ग्राम प्रधान बड़कागांव के पुत्र हैं तथा जिनका घर है की मिलीभगत से कार्य कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा बरामद कॉपियों एवं प्रश्न पत्रों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य तारकेश्वर गुप्ता समेत सभी के विरूद्ध वादी की तहरीर के आधार पर थाना बरहज में मु0अ0सं0-70/2022 धारा-419,420,120बी भादंसं 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। केन्द व्यवस्थापक फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की जा रही है।