Gorakhpur News: भारत में आजकल शादी विवाह का मौसम चल रहा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित मैरेज हाल में मंगलवार की रात शादी समारोह में लड़की पक्ष से आए रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। शादी के दौरान समारोह में आए लड़की पक्ष के लोगों के भीड़त मारपीट में बदल गई। यह मामला यहीं तक नहीं रुका दोनों पार्टी आपस में ऐसी मारपीट करने लगी कि पीआरवी बुलानी पड़ी। पीआरवी पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को मैरेज हाल के बाहर निकाला। इसके बाद भी मामला यहीं रुका।
दोनों पक्ष को लिया हिरासत में
सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को मैरेज हाल के बाहर निकाला। इसके बाद मैरेज हाल से दो सौ मीटर दूरी पर बैरियर तिराहे पर एक बार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए इसमें एक पक्ष से पहुंचे मनबढ़ों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार समेत दोनों पक्ष को हिरासत में लिया। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। महाराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरा बसंत निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी भटहट कस्बे में स्थित मैरेज हाल से हो रही था।
यह भी पढ़े: UP Incident: पलक झपकते हुआ सब खाक, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा
सीओ ने दी जानकारी
सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से नौ लोगों का शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, लड़की पक्ष के ही दो रिश्तेदारों में आपस में भिड़ गए। पुलिस ने कुशीनगर जनपद के विनीत कुमार एवं श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सुनील कुमार का शांतिभंग में चालान करने के साथ ही महिलाओं समेत सात के विरुद्ध पाबंद की कार्यवाही की है। Gorakhpur News