Lucknow, Fire Incident, Prisoner Van, Hazratganj, Women Inmates, Fire Safety Emergency Response, lucknow hazratganj fire,hazratganj news, lucknow fire news , lucknow fire , uttar pradesh news, lucknow fire incident, lucknow news, lucknow fire, news update, UP Police, Police Van fire, women inmate in fire, women inmate in fire in lucknow,

Lucknow fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 के निकट सोमवार को जिला जेल से महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी पर ले जाकर रही बंदी वैन में अचानक आग लग गई। हादसे की वजह से माहौल अचानक गंभीर हो गया। वैन में मौजूद 9 महिला बंदियों के अलावा 13 पुलिसकर्मियों, और एक ड्राइवर समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।

दरअसल, आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाल। घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया।

कब, क्या और कैसे

लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई। देखते ही देखते वैन की आग काफी बढ़ गई। धधकती आग के बची महिला पुलिसकर्मियों ने कैदियों की जान बचाई।

फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि वैन के ड्राइवर के मुताबिक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इससे आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया। महिला कांस्टेबल ज्योति ने बताया कि कुछ ही देर में आग भड़क गई थी। इससे सभी बंदियों में अफरातफरी मच गई थी। अन्य महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े: UP Incident: पलक झपकते हुआ सब खाक, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक