Uttar PradeshUttar Pradesh

Uttar Pradesh भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार की रात एक दुर्गा पंडाल में आग लग गई जिसमे 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अमरने वालो में 12 और 10 साल के 2 लड़के और 45 साल की एक महिला शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा पंडाल में लगभग 150 लोग शामिल थे। भदोही के डीएम गौरांग राठी ने बताया कि हमारे पास 52 लोगों के आग में झुलसने की पुष्ट खबर है। इसमें लगभग 35 लोगों को वाराणसी और 25 लोगों को BHU रेफर किया गया है। बाकी लोगों का भदोही में इलाज जारी है।

ये भी पढ़े: UP, Badaun: 5 वर्षीय मासूम के साथ 12 वर्षीय लड़के ने किया दुष्कर्म

बताय जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय मंच पर नाटक शुरू हुआ ही था कि अचानक मंच के पास वाले हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन चूका था, हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया था।

देखते ही देखते हालात इतना बेकाबू हो गया कि पंडाल के पीछे बने तालाब में लोगों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए पंडाल में लगी आग को भी बुझाने का असफल प्रयास किया। पलभर में ही आग ने पुरे पंडाल को अपने लपेटे में ले लिया और पूरा पंडाल जलकर रख हो गया।

ये भी पढ़े: Big Boss 16: कुशीनगर की ब्यूटी क्वीन ने बिगबॉस में की धमाकेदार एंट्री

आग में झुलसी एक महिला ने मीडिया से बताया कि करंट की वजह से आग लगी और हम भाग नहीं सके। शुरुआती जाँच में दमकल विभाग की जाँच में शार्ट सर्किट से आग लगाने वजह बताई गई।

डीएम गौरांग राठी ने सोमवार को मीडिया से बताया कि औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण आग लग गई थी। हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 64 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। डीएम बताया कि भदोही की जया देवी (45), अंकुश सोनी (12) और नवीन (10) की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सीएम योगी ने जताया दुःख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद भदोही के औराई में दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी